भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 नवंबर की सुबह बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया। मिली हुई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पहुंचे थे। बता दें कि तेजस को हिंदूस्तान एयरोनाॅटिक्स लिमिटेड बनाया है। यह सिंगल सीटर स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है वायुसेना में अब तक इसकी स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी है। पीएम मोदी ने फाइटर जेट उड़ाने के बाद कहा कि यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी बढ़ा दिया है। हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की।