अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ में 11 और 12 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह जागेश्वर धाम भी आ सकते हैं। यहां वह जागेश्वर मास्टर प्लान का शिलान्यास कर सकते हैं। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने बृहस्पतिवार को जागेश्वर मंदिर में मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए।सीडीओ की अगुवाई में तीन एसडीएम सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी अचानक जागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा स्थल से लेकर मंदिर में पेयजल, बिजली, सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने गुरुड़ाबांज, शौकियाथल, पेटशाल में बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है और केवल संभावना जताई जा रही है। पुष्टि होते ही सूचना दी जाएगी। संवाद
