अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सोमवार को मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और मेला समिति के बीच बैठक आयोजित हुई। निर्णय लिया गया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।यनंदादेवी गीता भवन में आयोजित बैठक में एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बीएसएनएल और अन्य केबल नेटवर्क को शोभा यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले तारों को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभाग संबंधित व्यवस्था दुरुस्त रखें। पुलिस को मेले को दौरान सुरक्षा व्यवस्था चांक चौबंद रखने के भी निर्देश दिये। नंदादेवी मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि मेले को भव्य रूप देने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एडम्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जलपान की व्यवस्था व्यापार मंडल करेगा इसकी जिम्मेदारी अध्यक्ष सुशील साह ने ली ।बैठक में मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सुशील साह, रघुनाथ सिंह चौहान, सीओ विमल प्रसाद, आनंद सिंह बगड़वाल, जीवन नाथ वर्मा, राजेंद्र बिष्ट रहे।