उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. अब मौसम विभाग भी अपनी तैयारियां कनरे में लगा है. मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को ट्रांजिट कैंप में चारों धामों में मौसम की सटीक जानकारी मिल पाएगी.इसके लिए मौसम विभाग कैंप में टीवी स्क्रीन के माध्यम से चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इस की जानकारी देते रहेगा, ताकि आगे की यात्रा के मौसम के बारे में यात्री पहले से सावधान रहें.मौसम विभाग मौसम की तरफ से जानकारी देने के लिए यात्रियों के कैंप में इलेक्ट्रिकल डिस्प्ले लगाई जाएगी, जिस पर मौसम का अपडेट लगातार मौसम विभाग देता रहेगा. इससे यात्रियों को मौसम के बारे में पूरी जानकारी रहेगी. इसके लिए कैंप परिसर में लगभग 6 एलईडी लगाई जाएंगी जिनके माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी.