
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ खोला मोर्चा सभी थानाध्यक्षों को लोगों के त्यौहार मनाकर वापस अपने कार्यक्षेत्रों की ओर लौटते समय वाहनों में ओवर सवारी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ों से होली त्यौहार मनाकर काफी संख्या में लोग अपने कार्य क्षत्रों की ओर लौट रहे है,जिससे वाहनों में ओवर सवारी की होने की संभावना बनी रहती है,जो दुर्घटना का कारण बन सकती है।
चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर अल्मोड़ा में एक बस जिसकी क्षमता 30 सवारियों की थी लेकिन उसमें कुल 38 सवारियों को बिठाया गया था, कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्ट का चालान किया गया व डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
वाहन में सवार अतिरिक्त सवारियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा गया। थाना लमगड़ा ने चेकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल चालक द्वारा बिना डीएल वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 100 लोगों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही अल्मोड़ा पुलिस ने बताया कि पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।