राजधानी दिल्ली से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है आज 13 अक्टूबर शुक्रवार को नई दिल्ली में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन करने जा रहे है। इस बारे मे संसदीय कार्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी थी। बयान के अनुसार, भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के व्यापक ढांचे के तहत भारत की संसद द्वारा यशोभूमि में शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है। भारत की जी20 की अध्यक्षता की तरह ही नौवें पी20 सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद है।