प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी के बारे में बात की। जिले के अंदर कुछ युवाओं ने स्कूल से दूर रह रहे बच्चो के लिए इस अनोखी लाइब्रेरी के जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुंचाने की शुरआत की है। और इतना ही नहीं, ये सेवा, बिल्कुल नि:शुल्क है। अब तक घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से नैनीताल के 12 गांवों के स्कूल जाने वाले बच्चों को लाभान्वित किया गया है। यह वाक्या नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती कोटाबाग विकासखंड के गांवों का है, जहां हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट ने गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाने का जिम्मा लिया हुआ है ।