केदारनाथ मंदिर परिसर में यूटयूब, फेसबुक के लिए वीडियो और रील बनाने वालों की हरकतों से बदरी-केदार मंदिर समिति आजिज आ चुकी है। कोई वहां अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो बनवा रहा है तो कोई मंदिर के अंदर नोट उछालते दिख रहा है। सोशल मीडिया के लिए अजीबो-गरीब वीडियो बनाकर कई लोग पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसे लोग अब मुश्किल में फंस सकते हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तय किया है कि अब धार्मिक मर्यादा के खिलाफ हरकतें करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर मंदिर क्षेत्र में मर्यादा भंग करने करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा है। बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी की तरफ से पुलिस को भेजे गए पत्र कहा गया है कि केदारनाथ में हर दिन बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर ब्लॉगर के साथ ही इंस्ट्राग्राम, रील और वीडियो बनाने वाले पहुंच रहे हैं।
कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिससे धाम की मर्यादा धूमिल हो रही है साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। समिति ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ केदारनाथ में यू-ट्यूब, शार्ट, वीडियो, इंस्टाग्राम पर रील आदि बनाई जा रही हैं। इससे आस्थावान लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लिहाजा केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यू-ट्यूब, शार्ट, वीडियो और रील बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।