पिथौरागढ़ जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ धारचूला मे दारमा घाटी के गांवों को जोड़ने वाली तवाघाट-सोबला-ढाकर सड़क 50 दिनों से बंद पड़ी हुई थी जिसे अब आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। दरसल सोबला के ठाड़ीधार में पुलिया क्षतिग्रस्त होने और दर के घटखोला में जमीन धंसने, बोल्डर गिरने से सड़क बंद पड़ गयी थी । जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दे की यह सडक पहले सीपीडब्ल्यूडी के पास थी। फिर बाद में इसे बीआरओ को हस्तगत किया गया। लगातार तीन-चार दिन काम करके 67 आरसीसी बीआरओ के कार्मिकों ने पुलिया के नीचे से आने जाने के लिए सड़क बना दी है। जिसके बाद इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। इस बारे मे बात करते हुए बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि घटखोला में भी जल्द से जल्द सड़क पर यातायात सुचारु किया जाएगा। बौंगलिंग के सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह का कहना है कि पिछले 50 दिन से सड़क बंद होने से ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब घाटी के 17 गांवों में प्रवास पर लोग आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा पर्यटकों को भी आवाजाही में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।