धारचूला: जीआईसी रांथी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग प्रधानाचार्य कक्ष में शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की।
मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक जीआईसी रांथी में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। अब यहां प्रधानाचार्य आफिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीण धीरू सिंह ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर कर मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
आरोप को बताया बेबुनियाद
शिक्षाधिकारी एमआर लोहिया ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संबंध में पत्र मिलते ही विद्यालय पहुंचकर जांच की जाएगी। इसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य का मामले में कहना है कि सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं।