पिथौरागढ़ से जुडी एक खबर सामने आ रही है यहाँ पर डित दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना का आयोजन किया गया इस योजना के अंदर 14 पुरुष और 18 महिलाओं को बाद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए चुना गया जिनको का डीएम रीना जोशी ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ की देखरेख में बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गया है। इस यात्रा के लिए रवाना हुए सभी बुजुर्ग काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ योजना के तहत उन्हें तीर्थयात्रा पर जाने का अवसर मिला है। इससे पूर्व यात्रियों और डीएम ने पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर पौधरोपण किया। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि यात्रियों का दल 22 सितंबर को वापस लौटेगा। इस मौके पर तहसीलदार पिंकी आर्या सहित कई लोग मौजूद रहे। संवाद