उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला व्यास घाटी में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है। चीन सीमा लगे व्यास घाटी के सात गांव बूंदी, गर्ब्यांग, नपलचु, गुंजी, नाबी, रोगकांग और कुटी में बीते रविवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार दोपहर तक लगातार बर्फबारी हुई। दोपहर बाद मौसम खुल गया। इस बारे जानकारी देते हुए गुंजी निवासी भूपेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया की एक हफ्ते में दूसरी बार बर्फबारी हुई। गांवों में चार से पांच इंच बर्फ और ओम पर्वत और आदि कैलाश में लगभग एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है।
