पिथौरागढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है यहाँ जिले के सीमांत ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से हिमपात हुआ है। वहीं मुनस्यारी में ओलावृष्टि से बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हिमपात और ओलावृष्टि के चलते निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। बीते शनिवार को धारचूला के आदि कैलाश और नाभीढांग ओम पर्वत में बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी होने स आदि कैलाश दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं और चीन सीमा पर ड्यूटी कर रहे जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओलावृष्टि और बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं चलने से निचले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है।
