पिथौरागढ़ जिले से जुड़ा एक सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां धारचूला-पिथौरागढ़ तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में गर्बाधार के पास गुरुवार की देर रात एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आज 29 दिसंबर शुक्रवार की सुबह इस हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पांगला पुलिस, राजस्व टीम, एसएसबी के साथ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की वाहन में दो लोग सवार थे, जिनकी मौत होने के आशंका जताई जा रही हैं। दुर्घटना के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।