
पिथौरागढ़ जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ सीएससी डीडीहाट में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अभिभावकों के साथ बच्चों ने भी सरकार के खिलाफ धरना दिया। दरसल सर्वदलीय समिति की तरफ से चलाए जा रहे आंदोलन के 47 वें दिन अभिभावकों के साथ बच्चों ने भी चिल्ड्रन पार्क स्थित धरना स्थल पहुंचकर धरना दिया। बच्चों ने कहा कि लंबे समय बाद अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई है लेकिन तीन महीने से चिकित्सक ने बिलकुल भी कार्य का भार नहीं संभाला है। क्षेत्र में वायरल बुखार से बच्चे परेशान हैं, उन्हें इलाज के लिए पिथौरागढ़ जाना पड़ रहा है। समिति के राजेंद्र बोरा ने कहा कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं हाेंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर राजू बोरा, हेमा देवी, सोनी, राजेंद्र सिंह, रिया, ज्योति, बबीता, हर्षिता, गंगा देवी, गणेश कुंवर, जगत, अर्जुन आदि बैठे।