पिथौरागढ़ जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ मानसून के आते ही बारिशो की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की सात सड़कों सहित जिले भर में पूरी आठ सड़कें बंद अभी तक बंद पड़ी हुई है। जिनके सुधारीकर की शुरुआत अभी तक नहीं की गयी है। पूरी बरसात लोग जैसे-तैसे दिक्कते उठाते अपने जीवन की गाड़ी को चलाते रहे थे। इस उम्मीद में की शायद मानसून के बाद इन सड़को को ठीक किया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। आपको बता दे की पिथौरागढ़ जिले की 15 हजार से अधिक की आबादी इस परेशानी से जूझ रही है उनके लिए मानसून, गर्मी, सर्दी आदि के कोई मायने नहीं। उनके लिए सभी मौसम एक जैसे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी परेशानी हर मौसम में एक जैसी होती है, सुनने वाले उसे अनसुना कर देते हैं, देखने वाले अनदेखा कर देते हैं। परेशानियों का आलम ऐसा कि सब कुछ ठहर सा गया है। इसी मजबूरी में उन्हें जिंदगी की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कोई पांच किमी पैदल चलने को मजबूर है तो कोई 12 किमी की खड़ी चढ़ाई नाप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई सुनने को तैयार नहीं है। बस आश्वासन मिलते हैं। प्रशासन की ओर से कहा जाता है कि सड़कों को खोलने के लिए शासन में फाइल लंबित है। अब फाइल कब खुलेगी इसका किसी को पता नहीं है।