पिथौरागढ जिले में बीते सोमवार को विधायक मयूख के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर विधायक मयूख महर ने कार्यकर्ता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। विधायक का कहना है की लंबे समय से लोग दिल्ली और देहरादून के लिए हवाई सेवा को शुरू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हवाई सेवा के नाम पर लोगों को केवल गुमराह किया जा रहा है। हर बार सरकार बस नई तारीखों का एलान कर जनता को ठग रही है। साथ ही कहां पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल 6 साल पहले बन कर तैयार हो चुका है। फिर भी इसे अभी तक सही ढंग से सुचारू नहीं किया गया है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी से लोग परेशान हैं। उन्हें इलाज के लिए बरेली, हल्द्वानी या देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व सिकड़ानी के लोग घरों के ऊपर से बिजली लाइन ले जाने का विरोध कर रहे थे जिस पर यूपीसीएल ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने जल्द केस वापस लेने की मांग की। कहा कि सेना ने कई गांवों के पैमाइशी रास्ते, पेयजल स्रोत, मंदिर, स्कूल और चारागाह तक जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। लोग लंबे समय से रास्ते खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सरकार जन समस्याओं का समाधान करने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखा जाएगा।