गंगोलीहाट: जाखनी उप्रेती गांव में बुधवार रात तेंदुए के हमले में घायल हुए बच्चे ने हायर सेंटर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों में भय का माहौल है।
हल्द्वानी ले जाते समय बाराकोट के पास तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक भगवान सिंह के चार साल के बेटे यश पर बुधवार रात करीब नौ बजे तेंदुए ने हमला किया था। हमले में बच्चे के गले और सीने में गंभीर चोटें आई थी। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया था। लेकिन हल्द्वानी ले जाते समय बच्चे ने बाराकोट के पास ही दम तोड़ दिया। इधर वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है।
इससे पहले 7 साल की बच्ची पर हुआ था हमला
इससे पहले तेंदुआ 11 मई को जाखनी उप्रेती गांव में सात साल की बच्ची शशिकला पर हमला कर चुका है। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में पिंजरा लगाया था जिसमें एक तेंदुआ भी कैद हुआ था। इसके बाद ग्रामीण बेफिक्र थे लेकिन एक और तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्होंने तेंदुएं के पकड़े जाने तक अपने बच्चों को स्कूल ना भेजने का निर्णय लिया है।