पिथौरागढ़: गंगोलीहाट बुरसुम चौहरे हत्याकांड ने एक नया मोड़ लिया है। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक जगदीश कुमार ने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन सौंप राजस्व उपनिरीक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
राजस्व पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया
ज्ञापन में जगदीश ने बताया कि पीड़ित परिवार ने घटना से तीन दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायती पत्र सौंप आरोपी संतोष राम से जान का खतरा बताया था। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद इसके राजस्व पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा चार लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
जगदीश ने डीएम से उक्त राजस्व उपनिरीक्षक को तत्काल बर्खास्त करते हुए हत्या मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।