पिथौरागढ़ जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां हल्द्वानी से मुनस्यारी के गिरगांव जा रही कार सेराघाट के रामपुर के पास खाई में गिर गई। हादसे में ताई और भतीजे की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी शादी में शामिल होने के लिए हल्द्वानी से अपने गांव गिरगांव जा रहे थे। मिली hui जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मृतकों में गंगा सिंह उम्र 38 साल पुत्र दीवान सिंह निवासी गिरगांव हाल निवासी दिनेशपुर (रुद्रपुर) और उनकी ताई तुलसी देवी उम्र 60 साल पत्नी स्व. जय सिंह निवासी गिरगांव मुनस्यारी शामिल हैं। पूरन सिंह और गोपाल सिंह घायल हो गए। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली वैसे ही तुरंत बेड़ीनाग थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को खाई से बाहर निकालकर एक घायल को सेराघाट और दूसरे को बेड़ीनाग अस्पताल पहुंचाया। भाजपा नेता भगत बाछमी सहित गांव के लोग बेड़ीनाग पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
