
पिथौरागढ़ : निवासी बॉबी धामी का चयन पेरिस ओलंपिक की संभावित टीम हेतु सीनियर पुरुष हॉकी टीम में हुआ हैं ,इसमें पूरे भारत से 27 खिलाड़ियो का चयन हुआ हैं जो की ऑस्ट्रेलिया में मार्च माह में प्रतियोगिता हेतु प्रतिभाग केरेंगेचयन होने खिलाड़ियों में खुशी की लहर है । ज़िला हॉकी संघ सचिव भूपाल चुपाल, पूर्व हॉकी खिलाड़ी चंद्रमोहन बिष्ट , हॉकी कोच लीलावती जोशी, विनय किशोर , नॉलेज ट्री कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक हेमंत खोलिया, अशोक ठकुराटी, और मनोज खोलिया ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी