
पिथौरागढ़ जिले मे नौ दिवसीय पर्व नवरात्र शुरू होते ही लोगो पर महंगाई की मार साफ दिखाई दे रही है। बाज़ारो मे सामान सजे होने के बावजूद लोग खरीदारी अपनी जरूरत भर के लिए ही कर रहे हैं। नौ दिन तक जप-तप करने की तैयारी कर रहे, देवी भक्तों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पिथौरागढ़ नगर में 80 से 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा 40 से 50 रुपये दर्जन बिकने वाला केला 60 से 80, 180 से 200 रुपये के बीचबिकने वाला अनार 200 से 220, 80 रुपये किलो की बिकने वाला पपीता 80 से 100, अमरूद 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।