पिथौरागढ़: झूलाघाट में अंत्येष्टि के दौरान मृतक के भाई के आग की चपेट में आने की खबर सामने आई है। हादसे में युवक के हाथ, पैर, पेट झुलस गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डीजल से भरी बोतल में हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व काली नदी किनारे बकरी चराने गए युवक केशव राम की काली नदी में बह जाने से मौत हो गई थी। उसकी अंत्येष्टि के दौरान उसका भाई महेश राम चिता को मुखाग्नि दे रहा था। तभी किसी ने डीजल से भरी बोतल चिता के ऊपर फेंक दी। आग के करीब पहुंचते ही बोतल में विस्फोट हो गया। जिससे महेश राम आग की चपेट में आ गया। आस- पास मौजूद लोगों ने आग बुझाई लेकिन तब तक महेश के पैर, हाथ और पेट का निचला हिस्सा झुलस गया। उसे सरकारी सरकारी अस्पताल में कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।