पिथौरागढ़ जिले में शराब पीकर वाहन चलाने और शांति व्यवस्था भंग करने वाले के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 16 वाहन सीज किए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने और मिशन मर्यादा में 146 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। इधर बलुवाकोट पुलिस ने हुड़दंग करने पर दो हरीश गिरि निवासी पांडेगांव और महेंद्र सिंह निवासी कनार बंगापानी को धारा-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। इधर दीपावली पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्कोट और बलुवाकोट पुलिस ने गोष्ठी का आयोजन किया। और उन्होंने सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। उन्होंने टैक्सी चालकों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओवरलोड सवारियां नहीं ले जाने, यातायात नियमों का पालन करने और सवारियों से निर्धारित किराया लेने की हिदायत दी। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।