चीन सीमा पर स्थित आखिरी गांव गुंजी में रविवार को 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। सांसद टम्टा रविवार को गुंजी गांव में पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्र ध्वज फहराया। बता दें कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार सीमांत गांवों को विकसित कर रही है। इसी सूची में यह गांव भी शामिल है।
व्यास घाटी के सात गांवों की महिलाओं और लोगों ने उनका स्वागत किया
जानकारी के मुताबिक सांसद टम्टा रविवार को 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित ओम पर्वत के दर्शन करने के बाद काली नदी के उद्गम स्थल कालापानी मंदिर के दर्शन को पहुंचे। इसके बाद गुंजी गांव में व्यास घाटी के सात गांवों की महिलाओं और लोगों ने उनका स्वागत किया। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने शिव वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गुंजी गांव में 100 फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज का लोकार्पण करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा, यह सीमा पर स्थित अंतिम गांव नहीं, प्रथम गांव है। सीमा पर स्थित गांवों को केंद्र सरकार वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत विकसित कर रही है। हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया है। टनकपुर से लिपुलेख तक सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। 56 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से सीमांत के गांवों को विकसित किया जाएगा।