
दन्या | धौलादेवी ब्लॉक के दन्या स्थित डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनने से क्षेत्र के लोग परेशान है। डाकघर में पांच साल पहले पहुंची मशीन धूल फांक रहीं है। जिस वजह से क्षेत्रीय जनता जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है।
धौलादेवी ब्लॉक स्थित दन्या डाकघर में करीब पांच साल पहले आधारकार्ड बनाने के लिए मशीन पहुंची। तब क्षेत्रीय जनता को लगा की अब आधार कार्ड बनाने के लिए लंबी दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। लेकिन पांच साल बाद भी मशीन एक कमरे में धूल फांक रहीं है। जिस कारण आज भी लोगों को मजबूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे लोगों का एक और समय बर्बाद हो रहा है, दूसरी और जेब भी ढीली हो रहीं है । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष हरीश दरमवाल ने बताया की करीब पांच साल से आधार कार्ड बनाने की मशीन पोस्ट ऑफिस में पड़ी है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीएम को भी मामले में ज्ञापन सौंपा है। वहीं स्थानीय व्यवसाई रमेश बिष्ट ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ माह पहले आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कई लोगो के आधार कार्ड बनाने गए। आधार कार्ड ऑपरेटर का प्रमोशन होने से यह पद वर्तमान में रिक्त पड़ा है। ऑपरेटर का पद पूर्ण होने पर आधार कार्ड बनवाने की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।