उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में भाग्य आजमाने वाले 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि 11,082 पदों के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। मतगणना के लिए 15,024 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जबकि 8,926 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य के 89 विकासखंडों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां कंप्यूटर, इंटरनेट और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी करेंगे। सचिव गोयल ने बताया कि मतगणना पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कराई जाएगी। मतगणना के साथ ही परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिनमें प्रत्याशीवार मतों और कुल मतदान की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 74.42 प्रतिशत महिलाएं और 64.23 प्रतिशत पुरुष मतदाता शामिल रहे।
