अल्मोड़ा जिले में प्रधानों की 1160 सीटों पर 579 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। पहले दिन 327 लोगों ने नामांकन कराया था। क्षेत्र पंचायत की 391 सीटों के लिए अब तक 219 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं। दूसरे दिन 114 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। क्षेत्र पंचायत की 391 सीटों के लिए 219 और ग्राम पंचायत सदस्य की 8242 सीटों के लिए 61 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों के लिए 44 लोगों ने नामांकन कराया। विभिन्न पदों के लिए अल्मोड़ा में दूसरे दिन 340 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। दूसरे दिन सिर्फ 19 लोगों ने नामांकन कराया। सुबह से ही आरओ कार्यालय में नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने के लिए भीड़ रही।
