उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेशों के मद्देनज़र राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्यवाही में बदलाव किया है। शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य से जुड़ी याचिका पर 11 जुलाई को पारित आदेश के अनुपालन में आयोग ने 14 जुलाई, 2025 को प्रस्तावित निर्वाचन प्रतीक आवंटन प्रक्रिया को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया था। अब उच्च न्यायालय द्वारा 14 जुलाई को हुई सुनवाई और निर्देशों के बाद आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही आज 14 जुलाई की दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएगी। शेष बचे प्रत्याशियों को 15 जुलाई की सुबह 8 बजे से प्रतीक आवंटित किए जाएंगे, जो कार्य समाप्ति तक चलेगा। इसके अतिरिक्त, आयोग की संशोधित अधिसूचना दिनांक 28 जून, 2025 को इसी सीमा तक संशोधित समझी जाय एवं निर्वाचन की अवशेष समस्त कार्यवाहियां पूर्व विनिर्दिष्ट तिथियों के अनुसार ही सम्पादित की जायेंगी।
