उत्तराखंड राज्य के 12 जिलों में आज दिनांक 02 जुलाई बुधवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों के 66,418 पदों के लिए दो चरणों में चुनाव कराने जा रहा है। दोनों चरणों के लिए नामांकन दो से पांच जुलाई को सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच होगा। इसके बाद सात से नौ जुलाई के बीच सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 10 व 11 जुलाई को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय मिलेगा।
