पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, पीटीआई अध्यक्ष को रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है, इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे।
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक विद्रोह और एक अन्य हत्या के प्रयास के आरोप में पेश होने के लिए कहा था इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी समेत कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया गया। इमरान खान के सहयोगी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फवाद चौधरी ने उर्दू में ट्वीट किया, ‘इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजरों का कब्जा है, वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इमरान खान की कार को घेर लिया गया है। पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने ट्वीट किया की पार्टी ने तुरंत पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू करने का आह्वान किया है।
किस मामले में हुई इमरान खान की गिरफ्तारी
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘अल कादिर ट्रस्ट’ के केस में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है। अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा। उधर पुलिस का कहना है कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।