उत्तराखंड पुलिस ने ‘कालनेमि’ अभियान के तहत अब बदरीनाथ धाम में भी सख्ती बढ़ा दी है। धार्मिक स्थल पर साधु वेश में आने वाले लोगों की पहचान और सत्यता सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस ने कई बाबाओं को थाने बुलाकर दस्तावेजों की गहन जांच की। इस दौरान दो बाबा संदिग्ध पाए गए हैं, जिनके पहचान पत्रों की विस्तृत जांच की जा रही है। बदरीनाथ यात्रा काल में बड़ी संख्या में साधु यहां पहुंचते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पहले से सतर्क है। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि धाम में इस बार 600 बाबाओं का सत्यापन किया गया था, उनमें से कई बाबा यहां से जा चुके हैं। जो नए साधु यहां आ रहे हैं, उन्हें थाने में बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में दो संदिग्ध बाबा मिले हैं जो बंगाल के बताए जा रहे हैं। उनके पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।
