अल्मोड़ा। बदलते मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही कंजेक्टिवाइटिस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों ओपीडी हो रही है । नेत्र चिकित्सक जीवन मपवाल ने बताया संक्रमण बढ़ता जा रहा है । लेकिन कुछ दिनों में कैसो में कमी आयी है लेकिन 15 से 20 मरीज रोज आते है उन्होंने कहा की सभी को सावधानी बरतनी पड़ेगी । सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है ।
राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी?
कंजेक्टिवाइटिस संक्रमित व्यक्ति की आंखों के संपर्क में आने से फैलता है. चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि जनपद में कंजेक्टिवाइटिस रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता और तैयारियां सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आंखों में आई फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर की परामर्श के बिना खुद से इलाज करने की नहीं सोचें.