सीएम धामी ने शनिवार को अपने सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक की और अधिकारियों को दिए निर्देश सीएम ने सभी अधिकारियों को कहा कि वो 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें।सीएम ने कहा कि पर्वतीय जनपदों में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं खाद्यान, दवाइयां , एवं अन्य राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं।धामी ने गढ़वाल कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत से दोनों मंडलों में बारिश और सड़को की स्थिति के बारे में जानकारियां ली , मुख्यमंत्री ने दोनों आयुक्तों को निर्देश दिये कि वे अपने मंडलों में सड़को , पेयजल, विद्युत , नालों की सफाई आदि निरंतर समन्वय बनाते हुए सभी व्यस्थाओं को सुचारु बनाए रखें। और कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए , स्कूल खोलने और बंद करने निर्णय लिया जाए । और साथ ही गावों में लोगों की आवाजाही प्रभावित ना हो इसका ध्यान रखा जाए ।