मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिन के अवसर पर पिटकुल की ओर से शनिवार को चंपावत जिले के स्कूली बच्चों के लिए सचल कंप्यूटर प्रयोगशाला भेंट की गई। मुख्यमंत्री धामी ने इस सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री आवास में सचल कंप्यूटर प्रयोगशाला को रवाना करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए इस तरह की प्रयोगशाला कारगर हो सकती है। पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने इस दौरान बताया कि यह सचल वाहन पिटकुल की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत दिया गया है।
इधर शनिवार को पिटकुल की ओर से आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि इस शिविर में 114 यूनिट रक्तदान किया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक परियोजना नीरज कुमार मौजूद रहे।