अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में लैब का संचालन शुरू हो गया है। अभी तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल हल्द्वानी और देहरादून भेजे जाते थे लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग जिले में मिलने वाले हर कोरोना संक्रमित के सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में हो पाएगा।
बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के सैंपल की भी यहां होगी जांच
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि कोविड जांच के लिए माइक्रो बायोलॉजिस्ट और अन्य कर्मियों की तैनाती पहले ही हो चुकी है। अभी तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल हल्द्वानी और देहरादून भेजे जाते हैं। अब स्वास्थ्य विभाग जिले में मिलने वाले हर कोरोना संक्रमित के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मेडिकल कॉलेज भेजेगा। साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के सैंपल की यहां जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी।