अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में है। नासा ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा कर दी है, जो चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाकर धरती पर वापस आएंगे। नासा 50 साल के शोध और प्रयासों के बाद ये उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। ये चार अंतरिक्ष यात्री Artemis-II मिशन के साथ चंद्रमा की सतह पर पहुंचेंगे। इनमें 3 अमेरिकी और 1 कनाडाई नागरिक है।
यात्री चांद की परिक्रमा करेंगे लेकिन चंद्रमा पर लैंडिंग नहीं होगी
नासा ने इन नामों की घोषणा ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में की। नासा ने बताया है कि उसके Artemis-II मिशन के चार एस्ट्रोनॉट में अमेरिका के क्रिस्टीना एच कोच जो मिशन स्पेशलिस्ट हैं, कनाडा के जेरेमी हेनसन मिशन स्पेशलिस्ट,अमेरिकी नागरिक विक्टर ग्लोवर जो पायलट हैं, जबकि चौथे एस्ट्रोनॉट्स के रूप में अमेरिका के वाइसमैन कमांडर को शामिल किया गया है। इस मिशन के दौरान सभी यात्री चांद की परिक्रमा करेंगे लेकिन चंद्रमा पर उनकी लैंडिंग नहीं होगी। इस मिशन की सफलता के बाद नासा 2025 में Artemis-III मिशन भेजेगा, जिसमें जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स चांद पर पैर रखेंगे।