अल्मोड़ा । अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की तैयारियों तेज हो गई हैं। इस बार नगर में 20 सितंबर को नंदा देवी मेले का शुभारंभ होगा। नंदादेवी मंदिर परिसर और एलआरसाह रोड स्थित एडम्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रविवार को मेला समिति की ओर से प्रेसवार्ता कर संबंधित जानकारियां दी गईं। पहली बार फलसीमा जाकर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा।मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इस बार 20 सितंबर को गणेश पूजा के साथ मेले का शुभारंभ होगा और 21 सितंबर को फलसीमा जाकर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। 22 सितंबर को कदली वृक्षों को विधि-विधान के साथ मुख्य बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर में लाया जाएगा। इसके बाद चंद वंशीय राजा और उनके परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की जाएगी। 27 सितंबर को शाम साढ़े तीन बजे नंदादेवी मंदिर परिसर से मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि मेले को लेकर पहली बार फलसीमा जाकर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। दरअसल, हर साल मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण को लेकर साल धार की तूनी और इससे पूर्व में लक्ष्मेश्वर से कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाता था। इस बार मेले में खासप्रजा के गांवों की भागीदारी लेकर समिति की ओर से पहल शुरू की गई है। समिति की ओर से पहली बार नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण को लेकर फलसीमा जाकर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा।