रविवार को महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया जो नंदा देवी से होते हुए मल्ला महल पहुंचा जहां व्यापार मंडल द्वारा जलपान का आयोजन किया गया था ।
नन्दादेवी मेले के दौरान महिलाओं ने मल्ला महल से नन्दादेवी मन्दिर तक सांस्कृतिक जुलूस निकाला।जुलूस में तरह तरह के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। पारम्परिक कुमाऊंनी वेशभूषा में महिलाएं संस्कृति के प्रति काफी सजग दिखी।यह सांस्कृतिक जुलूस लोगों में काफी आकर्षण का केन्द्र रहा।इस सांस्कृतिक जुलूस को देखने के लिए लोग खासा उत्साहित नजर आये। सांस्कृतिक जुलूस के दौरान व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक जुलूस में शामिल महिलाओं के जलपान की व्यवस्था की गयी।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि ये सांस्कृतिक जुलूस हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। व्यापार मंडल जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी ने कहा कि नन्दादेवी मेले को लेकर हम सबमें खासा उत्साह है क्योंकि यह मेला हमारी संस्कृति के साथ ही हमारी आस्था का भी प्रतीक है।