रामनगर: यहां एक युवक ने कोसी बैराज में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिससे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आई है।
गोताखोरों ने युवक को बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से शाम पांच बजे एक युवक ने छलांग लगा दी। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने युवक को बाहर निकाला। युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पर्स से मिला सुसाइड नोट
मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) पुत्र दयाकिशन निवासी कमोला थाना कालाढूंगी के रूप में हुई है। मृतक की छानबीन करने पर पुलिस को उसके पर्स से सुसाइड मिला जिसमें प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात कही गई है। मृतक के परिजनो को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।