नैनीताल जिले में स्थित नयना देवी मंदिर परिसर में एक महिला ने फिल्मी गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद कल दिनांक 07 जून शुक्रवार को उक्त महिला ने नैनीताल नयना देवी मंदिर पहुंचकर प्रेस वार्ता में कहा कि उससे गलती हो गई, उसे धार्मिक स्थल में ऐसा वीडियो बनाकर नहीं डालना चाहिए था। इस पर महिला ने खेद जताया। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र मेलकानी ने बताया कि मंदिर परिसर में फोटो, वीडियो खींचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिसर के भीतर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मंदिर परिसर पर अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।