नैनीताल जिले से जुड़ा एक बहुत ही बड़ा हो चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है यहाँ एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल मनोज जोशी और विनोद यादव शनिवार रात गश्त पर थे। जिसके चलते उन्होंने मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने रेंजर के बेटे को डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है की स्नोव्यू क्षेत्र के सात नंबर इलाके में घूम रहे हितेश शाही (23) निवासी स्नोव्यू कंपाउंड की तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। आरोपी पर जरुरी कारवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की आरोप हल्द्वानी और किच्छा से स्मैक मंगवाकर बेचता था। इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि हितेश हल्द्वानी और किच्छा से स्मैक मंगाता है। स्मैक के नशे का आदी होने के साथ ही खर्चा चलाने के लिए स्मैक बेचा भी करता था। उधर, बताया जा रहा है कि हितेश के पिता वन महकमे में वन क्षेत्राधिकारी के पद तैनात हैं। माता-पिता से अलग नैनीताल में अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे के साथ रहता है। वह स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और मल्लीताल क्षेत्र में दूध और ब्रैड के होलसेल का काम भी करता है। हितेश के जानने वालों का कहना है कि वह पढ़ाई में अव्वल था और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करता था।
