नैनीताल जिले के रामगढ़ रोड स्थित श्यामखेत में बुधवार की देर रात एक बजे सैलानियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके चलते लखनऊ निवासी एक सैलानी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सैलानी मुक्तेश्वर से घूमकर वापस भवाली को लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस द्वारा आदित्य शुक्ला, मृदुल गुप्ता, रोहन अरोड़ा, तुषार तिवारी , सुमित गुप्ता को भवाली सीएचसी ले कर जाया गया। जहां आदित्य शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। साथ ही रोहन अरोड़ा को चोट अधिक होने के चलते हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया। वहीं अन्य तीन लोगों को छुट्टी दे दी।
