नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में मानसून को देखते हुए पर्यटन विभाग ने एक जुलाई आगामी सितम्बर से पैराग्लाइडिंग के संचालन को बंद करने का फैसला लिया है। जुलाई माह से सितंबर माह तक पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद रखा जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि जिले में एक जुलाई से पैराग्लाइडिंग का संचालन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन माह बाद फिर से सैलानी पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटन अधिकारी ने पैराग्लाइडिंग संचालकों से नियमों का पालन करने को कहा है।