नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है यहां खौलते हुए पानी में झुलसकर तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लाखनमंडी चोरगलिया निवासी लालसिंह ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बाल्टी में रॉड से पानी गर्म कर रहे थे। उनका तीन साल का बेटा तनुज पाटनी वहीं खेल रहा था। इस बीच तनुज ने बाल्टी अपने ऊपर गिरा ली। गर्म पानी में झुलसकर तनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।