नैनीताल जिले से जुडी एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले में हल्द्वानी नवाबी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन लोग जिंदा जल गए। इस दौरान कई गाड़ियां भी आग में जलकर खाक हो गए। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दीवाली की रात रॉकेट की चिंगारी के चलते आग लगी है। आग दीवाली की देर रात करीब 11: 30 बजे लगी। इस दौरान लाखों का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। मरने वालों में एक पहाड़पानी व दो मालधन चौड़ रामनगर के रहने वाले हैं।