अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में अध्ययनरत छात्र की आत्महत्या की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का नाम मानव था और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बीते शनिवार 16 दिसंबर की शाम स्थानीय घाट में युवक की अंत्येष्टि की गई। आपको बता दे की नगर के स्नोव्यू निवासी मानव बिष्ट एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह कॉलेज के ही छात्रावास में रहता था। शनिवार को उसका शव फंदे पर लटका मिला। छात्र के पास से मां के नाम लिखा एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया। बेटे की मौत की सूचना के बाद परिजन सदमे में हैं। पुलिस की सूचना के बाद शव नैनीताल लाया जा गया जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करा दिया।
