नैनीताल के एक होटल में बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति परिवार संग सालगिरह मनाने नैनीताल पहुंचा था। सुबह पति को अचेत पड़ा देख पत्नी के होश उड़ गए। हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हुई ऐसा माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
शादी की सालगिरह मना चले गए थे सोने
जानकारी के मुताबिक हरियाणा निवासी कन्हैया लाल (60) अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। मंगलवार रात शादी की सालगिरह मनाने के बाद वह सोने चले गए। सुबह जब पत्नी उठी तो उन्होंने कन्हैया लाल को अचेत पाया। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
