नैनीताल से जुडी एक बड़ी खबर समने आ रही है यहाँ पर दिल्ली से कुछ पर्यटक घूमने के लिए आये हुए थे। जब वह नैनीताल घूम फिर कर अपने घर की तरफ वापिसी कर रहे थे तब अचानक पर्यटकों की टैक्सी खाई में जा गिर। इस हादसे में चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि वाहन चालक मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया। आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को खाई से निकाला। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत में सुधार है। द्वारिका दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता उम्र 32 साल अपनी पत्नी प्रीति, बच्ची तायरा और परिवारिक सदस्य विभा के साथ नैनीताल घूमने आए थे। मंगलवार को वे लौट रहे थे। उन्होंने नैनीताल से हल्द्वानी के लिए टैक्सी बुक की। सुबह करीब 9:45 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर दोगांव के पास खाई में गिर गई। इस बीच वहां से गुजर रहे आईटीबीपी के जवानों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। सोनू गुप्ता का आरोप है कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायलों को एसटीएच ले जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।