उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में एक किशोरीके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी से दुष्कर्म के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि गिरीश चंद्र छिम्वाल ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 3/4 पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसआई पूजा महरा को सौंपी गई है। भवाली सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।